scorecardresearch
 
Advertisement

कद्रदानों की सतरंगी यादों में एमएफ हुसैन

कद्रदानों की सतरंगी यादों में एमएफ हुसैन

मकबूल फिदा हुसैन की ज़िंदगी का सफर खत्म हो गया. उस ज़िंदगी का, जिसमें शोहरत की सतरंगी चमक के साथ विवादों का वो काला रंग भी था, जिसने इस बेमिसाल फनकार को हिंदुस्तान छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. हुसैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और रवाना हो गए बर्फ से भरे आकाश पर सफेद रंग से चित्र बनाने की तमन्ना पूरी करने.

Advertisement
Advertisement