मकबूल फिदा हुसैन की ज़िंदगी का सफर खत्म हो गया. उस ज़िंदगी का, जिसमें शोहरत की सतरंगी चमक के साथ विवादों का वो काला रंग भी था, जिसने इस बेमिसाल फनकार को हिंदुस्तान छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. हुसैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और रवाना हो गए बर्फ से भरे आकाश पर सफेद रंग से चित्र बनाने की तमन्ना पूरी करने.